हाथरस, जुलाई 25 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकरी खुर्द में शुक्रवार की दोपहर शटडाउन लेने के बाद लठ्ठे पर चढ़कर हाईटेंशन बिजली ठीक करते समय संविदा कर्मी लाइनमैन अचानक बिजली आने के चलते जमीन पर गिर गया। जिसको आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। यहां से चिकित्सकों ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां ले जाते समय मौत हो गई। युवक की मौत को लेकर परिवार में हाहाकार मच गया तथा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार लाइनमैन राहुल कुमार पुत्र सोनपाल 26 वर्ष निवासी गांव नावली लालपुर नगला जलाल बिजली घर तैनात था।दोपहर 12 बजे के लगभग गांव टिकरी खुर्द में गोदाम के समीप शटडाउन लेने के बाद बिजली ठीक कर रहा था। बिजली ठीक करते समय अचानक तारों में करंट आ गया और तेजी के साथ युवक जमीन पर गिरा। जिसे गंभीर रुप से घायल हा...