बदायूं, मई 2 -- नगर के वार्ड संख्या तीन में सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों में 21 अप्रैल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे वार्ड के डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली आपूर्ति ठप रहने से वार्ड के गुस्साए लोग बिजलीघर पर पहुंचे और पूरे नगर की बिजली बंद करने की मांग करने लगे। बताया जाता है कि वार्ड के लोगों का कहना था कि जब उनके घरों की आपूर्ति ठप है तो पूरे नगर की बिजली भी ठप होनी चाहिए। इसी बात पर वार्ड के लोगों की एसएसओ सत्यप्रकाश से कहासुनी होने लगी। एसएसओ ने नगर की बिजली बंद करने से मना कर दिया। जिस पर वार्ड की महिलाएं व पुरुष भड़क गए और बिजलीघर पर रखी लॉगशीट फाड़ दी। बाद में गुस्साए लोगों ने नगर की बिजली बंद करा दी। एसएसओ सत्यप्रकाश कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर का...