बेगुसराय, फरवरी 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिजली ट्रांसफार्मर एवं पोल के लगाने एवं अन्य किसी कार्य के लिए सार्वजनिक स्थलों का अतिक्रमण नहीं किया जाए। किसी भी ऐसी जगह पर पोल एवं ट्रांसफार्मर नहीं लगाएं जहां लोगों को इससे आवागमन में परेशानी हो। यह आदेश डीएम तुषार सिंगला ने कार्यपालक अभियंता विद्युत कंपनी बेगूसराय एवं बरौनी को दिया। डीएम ने ऊर्जा विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं एवं किए जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा के लिए बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में बैठक की। डीएम ने आमजनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही, कहा गया कि लगातार घर, मकान, भवन, दुकान एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों आदि के बगल से गुजरने वाले बिजली तारों का लगातार निरीक्षण करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पहले ही रोका जा सके। डीएम ...