दुमका, फरवरी 21 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट के सालजोरा बंदरी गांव में बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से बीते एक सप्ताह में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।‌ जिससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने एक आवेदन कनीय अभियंता को भेजा है। जिसमें बताया है कि गांव की आवादी करीब 5 हजार की है। गांव में स्कूल भी है, जहां कम्प्यूटर की पढ़ाई होती है। ‌इन दिनों किरोसन तेल भी उपलब्ध नहीं होता है। बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी से जुझ रहे हैं। रात्रि में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बिजली से चलने वाला व्यवसाय भी ठप है।‌ ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में जगह जगह बिजली पोल में तार काफी जर्जर हो गया है। जिससे बिजली ट्रांसफार्मर जल जाता है। ग्रामीणों ने 200 केवीए का ट्रांसफार्मर देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...