बरेली, अप्रैल 30 -- मीरगंज, संवाददाता। फीडर सेनेटाईजेशन अभियान चला रही बिजली टीम से निरीक्षण के दौरान दो युवकों ने गाली गलौच कर हाथापाई की। रजिस्ट्रर फेंककर सरकारी कार्य में बाधा डाली। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बिजली विभाग लाइन लॉस कम करने को मीरगंज नगर में फीडर सेनेटाईजेशन अभियान चला रही है। सोमवार को एसडीओ निखिल अग्रवाल, अवर अभियंता करूणेश मिश्रा, टीजी टू विशाल गंगवार, प्रशांत कुमार, जीएमटी लोकनाथ एवं अमित संविदा कर्मी रियाज अहमद, दिनेश कुमार, महेश शर्मा ने अभियान चलाया। टीम ने एक आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। बिजली टीम का आरोप है निरीक्षण के दौरान दो युवकों ने उनसे गाली-गलौच कर हाथापाई की। रजिस्टर फाड़ने का प्रयास किया। रजिस्टर फेंककर सरकारी कार्य में बाधा डाली, धमकी दी। टीम ने उच्चाधिकारि...