बुलंदशहर, अगस्त 4 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के उटरावली गांव में एक मिल्क डेयरी और छापा मारने गई विद्युत विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया और फिर लाइनमैन की पिटाई कर डाली। अनूपशहर के सीओ मधुप सिंह ने बताया कि 4 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भागकर जान बचाई। अहमदगढ़ के गांव उटरावली में जेई धर्मेन्द्र, एसडीओ उदित राय, संविदारत लाइनमैन अनिल कुमार के साथ विद्युत चोरी की सूचना पाकर कोमल प्रसाद की डेरी चेकिंग को पहुंचे। बताया गया है कि मीटर केबिल चेकिंग हेतु उपभोक्ता को सूचित किया उसी समय अमन पुत्र पवन व विनय उर्फ बिल्लू पुत्र कोमल प्रसाद निवासी उटरावली व अन्य 1 व्यक्ति आए। चेकिंग न हो उनके इस उद्देश्य से टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि एक व्यक्ति द्वारा फोन छीनकर त...