गोंडा, जून 28 -- वजीरगंज। उपकेंद्र के अंतर्गत बिजली कर्मियों ने एसडीओ विकास यादव के साथ शुक्रवार को जांच अभियान चलाकर 15 बकायेदारों से 66 हजार चार सौ रुपये का बकाया बिल वसूला। इस दौरान सात बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। बकायेदारों को बिल जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ने की हिदायत दी। एसडीओ विकास यादव ने बताया कि उपभोक्ताओं के बड़ी बकायेदारी को लेकर कार्यवाही की गयी है। इस दौरान जेई शिवकुमार, शुभम पांडेय, महेश शर्मा, कृष्णा पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...