मथुरा, मई 6 -- बिजली विभाग की टीमों ने मंगलवार तड़के विशेष अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। इसमें 52 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। 22 लाख से अधिक के बकाए पर 147 बकाएदारों की लाइट भी काटी गई। अभियान से गड़बड़ी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। बिजली विभाग की टीमों ने स्वामी घाट मसानी, देवी आटस, काशीराम,छटीकरा, बनिया पाड़ा, तेली पाड़ा छाता टाउन, शिव नगर कॉलोनी,तेहरा,गोवर्धन,विर्जापुर जयगुरुदेव आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की। यहां 52 स्थानों पर चोरी पकड़ी गईं। अवैध केबलों को जब्त किया गया। चोरी का लोड करीब 109 किलोवाट मिला। करीब 23 लाख के बकाए पर 147 कनेक्शन भी टीमों ने काटे। कार्रवाई से अफरा-तफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...