अंबेडकर नगर, जुलाई 20 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौना गांव में शनिवार की देर रात एक नशेड़ी युवक बिजली टावर पर चढ़ गया और फिल्मी अंदाज में नाटक करने लगा। उससे जितनी विनती की जाती वह और ऊपर चढ़ता गया, जिसे नीचे उतारने के लिए ग्रामीण व पुलिस प्रशासन को घन्टों मेहनत करनी पड़ी। बताया जाता है कि बरौना गांव निवासी 25 वर्षीय रविंद्र कुमार नशे की हालत में बिजली टावर पर चढ़ गया था। परिजनों ने तुरंत पीआरवी को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी जलालपुर अनूप कुमार सिंह और कोतवाल संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक की हरकतों से पुलिस परेशान हो गई। जब भी पुलिस उसे नीचे उतरने को कहती, वह और ऊपर चढ़ जाता। यह स्थिति करीब एक घंटे तक चलती रही। अंतत: कुछ ग्रामीणों की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा...