लखनऊ, अगस्त 1 -- उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा इन दिनों अपने आदेश और एक्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को भी अचानक कुछ ऐसा हो गया जिससे हर कोई हैरान रह गया। एके शर्मा बिजली शिकायतों के लिए बनाए गए कॉल सेंटर 1912 का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान आए एक फोन ने खलबली मचा दी। फोन करने वाले ने कहा कि उनकी गांव की बिजली काट दी गई है। लाइनमैन बिजली जोड़ने के लिए दो हजार रुपए मांग रहा है। इतना सुनते ही एके शर्मा एक्शन में आ गए और वहीं खड़े-खड़े ही लाइनमैन को नौकरी से निकालने का आदेश जारी कर दिया। एके शर्मा ने दोहराया कि वे प्रदेश में बिजली सेवाओं को पारदर्शी, जवाबदेह और उपभोक्ता हितैषी बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए उपभोक्ता सर्वोपरि हैं और मेरा संकल्प है कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार, ढिलाई और उपेक...