उन्नाव, अप्रैल 12 -- उन्नाव। दही थाना क्षेत्र में 400 केवी उपकेंद्र पर तैनात एक्सईएन पर गुरुवार देर रात जेई ने डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। डंडा वाहन पर पड़ने से क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सईएन ने पुलिस में तहरीर देकर जेई के विरुद्ध विद्रोह करने के दुष्प्रेरण समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बिजली 400 केवी स्टेशन पर तैनात है। अधिशाषी अभियंता पीके मिश्र का बुधवार निधन होने से लखनऊ उनके आवास पर गया था। गुरुवार देर रात लौटने पर उपकेंद्र के मुख्य गेट पर पहुंचने पर पहले से मौजूद केंद्र जेई सुधांशु मिश्र ने डंडे से उसके ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। डंडा वाहन पर लगाने से क्षतिग्रस्त हो गई। वारदात के समय वाहन में चालक अजय और ए...