धनबाद, जून 29 -- धनबाद दो कर्मचारियों का तबादले किए जाने से बिजली यूनियन के प्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है। राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिजली जीएम कर्मचारी को परेशान कर रहे है। अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अभिषेक कुमार और कृष्णा प्रसाद का तेनुघाट तबादला कर दिया गया है जबकि इनके काम से अधीक्षण अभियंता प्रभावित थे। जीएम से इस संबंध में वार्ता कर तेनुघाट से धनबाद सर्किल से किसी दूसरी जगह तबादले की मांग की, लेकिन उन्होंने नहीं किया। एक सप्ताह के अंदर कर्मियों को धनबाद के आसपास तैनात नहीं किया तो यूनियन आंदोलन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...