नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- गर्मी के मौसम में देश के ज्यादातर हिस्सों में पावरकट की परेशानी पैदा हो जाती है। इस पावरकट से निजात दिलाते हैं भरोसेमंद इन्वर्टर और बैटरी सेटअप। हर घर में इनका होना जरूरी हो जाता है ताकि जरूरी एप्लायंसेज वर्किंग रहें। गर्मी के इस मौसम में होने वाली पावरकट की इस परेशानी से आपको छुटकारा दिलाने के लिए अमेजन ने जारी किए हैं कुछ खास ऑफर्स। इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप कम दाम में खरीद सकते हैं इन्वर्टर और बैटरी। भरोसेमंद ब्रांड्स से लेकर एनर्जी एफिशिएंट मॉडल्स तक अमेजन ऑफर्स की इस लिस्ट में हर व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से कुछ ना कुछ मिलेगा।  खास बातये है कि इस समय अमेजन इनके दाम पर आधे से ज्यादा परसेंट की छूट दे रहा है। ऐसे में ये सबसे सही समय है एक अच्छा इन्वर्टर और बैटरी घर लाने का बिना बजट की चिंता किए। आजकल ऐसे स्मार्ट...