गोरखपुर, सितम्बर 15 -- पीपीगंज हिंदुस्तान संवाद। चोरी, बच्चा चोरी, पशु चोरी की अफवाह को लेकर नगर पंचायत के सभागार में सोमवार को पीपीगंज पुलिस और विद्युत विभाग ने बैठक की। बैठक में नगर पंचायत में शामिल गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर चर्चा की। बैठक में लोगों ने कहा कि बिजली जाते ही सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाते हैं, जबकि चोरी रोकने में कैमरे की अहम भूमिका है। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पंचायत के मुख्य बाजार में लगभग 50 कैमरों से बाजार की निगरानी हो रही है। नगर पंचायत में शामिल नौ गांवों में 80 कैमरे और लगाएं जाएंगे। इसकी स्वीकृति मिल गई है। इन कैमरों के लगने से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं की सही जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरे सहायक होंगे। वहीं पीपीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रभुदयाल सिंह ने विद्यु...