गाजीपुर, दिसम्बर 18 -- खानपुर (गाजीपुर)। बिजली गुल होते ही मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाता है। सबसे ज्यादा जिओ नेटवर्क वालों को है। ककरही,नायकडीह,मौधा, दरवेपुर गांव के लोग परेशान है। लोगों ने कहा कि जितनी देर बिजली गुल रहेगी उनके मोबाइल पूरी तरह से अनुपयोगी हो जाता है। इससे ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं के सामने समस्या खड़ी होती जा रही है। क्षेत्र के रामकृष्ण सिंह अलगू, आशुतोष सिंह, रिंकी तिवारी, शत्रुंजय सिंह,आशीष, संतोष भारद्वाज, श्याम कुंवर आदि ने बताया कि इलाके में लोकल फाल्ट या आपूर्ति प्रभावित होने पर बिजली का संकट दो-दो दिन तक रहता है। ऐसे में मोबाइल का नेटवर्क गायब हो जाता। जरूरत पड़ने पर दूसरे से फोन मांगकर काम चलाना पड़ता है। इस समस्या से सैदपुर ब्लाक के नायकडीह,मौधा, मकरसन सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्ता...