हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस साल के शुरू में रेडियोलॉजी की तीन जांचों को निजी कंपनी के हवाले कर दिया गया था। जिसके बाद जांचों के रेट भी बढ़ा दिए गए। जांच करने के लिए निजी कंपनी को निशुल्क जगह दी गई। अब कंपनी अस्पताल की बिजली-जमीन का इस्तेमाल कर मुनाफा कमा रही है और मरीज महंगी हुई जांचों के चलते परेशान हैं। साल के शुरू में एसटीएच में 150 रुपये में होने वाले अल्ट्रासाउंड का दाम 5 गुना से ज्यादा बढ़ाकर 800 रुपये और 50 रुपये में होने वाले ईसीजी के दाम तीन गुना से अधिक बढ़ाकर 175 रुपये कर दिए गए हैं। शासन के इस निर्णय से जहां आम मरीज के लिए इलाज महंगा हो गया वहीं निजी कंपनियों को इससे बहुत फायदा पहुंच रहा है। हैरानी की बात यह है कि निजी कंपनी को अस्पताल के भीतर अल्ट्रासाउंड, ईईजी और ईसीजी करने के ...