मैनपुरी, अगस्त 20 -- एसडीओ के निर्देश पर बुधवार को क्षेत्र में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बिजली चोरों व बकायेदारों पर शिकंजा कसा गया। चेकिंग अभियान से बिजली चोरों में दहशत देखी गई। बुधवार को अधिशासी अभियंता असरोही प्रदीप कुमार की टीम क्षेत्र के ग्राम नगला बदा में पहुंची। जहां बार-बार ट्रांसफॉर्मर के जलने की शिकायत मिल रही थी। जिसकी वजह से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को 7 लोग बिजली चोरी करते पाए गए। यह लोग मीटर से बाईपास केबल लगाकर चोरी कर रहे थे। चेकिंग के दौरान कुंजवती पत्नी गोरेस, अंजुल पुत्र महावीर सिंह, अंजना यादव पत्नी सुनील कुमार, इंसाफ सिंह पुत्र फौजदार, सुशीला देवी पत्नी रामवीर सिंह, सुभाष चंद्र पुत्र राजबहादुर, हेमलता पत्नी कृष कुमार, अनिरुद्ध यादव पुत्र रोहन सिंह निवासी नगला बदा बिना कनेक्शन के बिजली ...