बदायूं, नवम्बर 23 -- सहसवान। विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कनेक्शन और बकाएदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें विद्युत बकाया बिल भुगतान को लेकर विद्युत कनेक्शन काट दिए गए थे, लेकिन चेकिंग के दौरान कई कनेक्शन बिना अनुमति के सुचारु कर लिए गए थे। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ चेकिंग अभियान टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ विपिन कुमार गुप्ता के नेतृत्व विद्युत विभाग के जेई हरिशंकर, टीजी-टू सुनील, आजिम हुसैन सहित टीम ने नगर के मोहल्ला दहलीज में मीना, मोहल्ला हरना तकिया में रियाज अहमद , मोहल्ला रूस्तम टोला में इसरार सहित तीन ऐसे बकायेदार जिनकी पूर्व में बकाया के चलते काटी गई लाइन दोबारा खंभे से लाइन जोड़कर चलती पाई गई। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ जेई हरिशंकर ने विजिलेंस थाना बदायूं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ विपिन कुम...