संवाददाता, अक्टूबर 25 -- पूर्वांचल में बिजली चोरी रोकने के लिए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन बिजली चोरों ने स्मार्ट मीटर में भी सेंधमारी कर ली है। पूर्वांचल-डिस्कॉम मुख्यालय के अधिकारियों की जांच में सामने आया कि 1557 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की खपत रात में 'शून्य' हो जाती है। जबकि, दिन में उसी मीटर से बिजली का उपयोग किया जाता है। रात आठ से सुबह आठ बजे तक मीटर पूरी तरह से बंद रहता है। जांच में सामने आया है कि जुगाड़ से रात में स्मार्ट मीटर निष्क्रिय कर दिये जा रहे हैं। सभी मीटर को बाईपास कर दिया जा रहा है। यही नहीं मीटर में भी छेड़छाड़ से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, बिजली चोरी के पीछे मीटर लगाने वाली कंपनी जीएमआर और जीनस की भी लापरवाही सामने आई है। ज्यादतर उपभोक्ताओं के घरों पर मीटर लगाते समय आमर्ड केबल नहीं लगाए जा रहे ह...