नोएडा, जून 28 -- रबूपुरा। गांव मोहम्दाबाद खेड़ा में आधा दर्जन ट्रांसफार्मर फुंके हुए हैं। इससे कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। आरोप है कि बिजली चोरी की वजह से यह समस्या है। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है। गांव के लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में समस्या झेलनी पड़ रही है। ओवरलोड और बिजली चोरों की वजह से ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही। क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गांव में लोग इस समस्या को झेल रहे हैं। बिजली न होने से ग्रामीण पेयजल तक को तरस रहे हैं। ऐसे में लोग बिजली निगम के खिलाफ आंदोलन को मजबूर हैं। मोहम्दाबाद खेड़ा पंद्रह दिन के अंदर दस से अधिक ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। इसके बाद भी आधा दर्जन ट्रांसफार्मर फुंके पड़े हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, दो-दो किलोवाट के कनेक्शन की आड़ में ...