बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- बुलंदशहर। पावर कॉरपोरेशन की टीम बिजली चोरी पर शिकंजा कसने के लिए दिन-रात छापेमारी कर रही हैं। अब शहर में मंगलवार देर रात एक्सईएन के नेतृत्व में टीम ने बिजली चोरी से 21 ई-रिक्शा चार्ज होते पकड़े हैं। करीब 19 किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी। टीम द्वारा एंटी पावर थेफ्ट में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही राजस्व निर्धारण की कार्रवाई शुरु कर दी है। पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार के निर्देशन में शहर एक्सईएन सुशील कुमार पांडे ने पुलिस बल के साथ मंगलवार देर रात शीतलगंज में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान शीतलगंज स्थित एक खाली प्लॉट में ई-रिक्शा चार्ज होते मिले। जांच के दौरान पता चला कि ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए कोई भी वैध कनेक्शन नहीं लिया गया है। इस दौरान कुल 21 ई-रिक्शा चा...