कोडरमा, फरवरी 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि बिजली चोरी और अनाधिकृत लोड के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान शुभाष चौक समीप टाटा मोटर्स कार शोरूम, सेंट जोसेफ स्कूल, पार्वती क्लिनिक, आरवीएस स्कूल, भागीरथी क्लिनिक, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, डॉ. प्रीति रानी मेमोरियल हॉस्पिटल, मारुति शोरूम और होटल शगुन सहित कई प्रतिष्ठानों की बिजली खपत की जांच की गई। जांच के दौरान कई स्कूल व होटल में स्वीकृत लोड से अधिक बिजली खपत मिली। इस पर बिजली विभाग ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश की है। छापेमारी अभियान में कार्यपालक अभियंता रंधीर कुमार, एमआरटी के एक्सक्यूटिव इंजीनियर सरताज कुरैशी, सहायक विद्युत अभियंता गजेन्द्र टोप्पो, जेई उज्ज्वल तिवारी, एमआरटी टीम के अविनाश कुमार, सीपी सिंह सहित ...