बुलंदशहर, मई 23 -- कोतवाली के गांव प्रेमनगर में राजस्व वसूली करने और बिजली चोरी रोकने गई बिजली टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया गया। टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जे ई मनोज गुप्ता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। जहांगीराबाद के करेथा बिजली घर पर तैनात जेई मनोज गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीते दिन वह अपनी टीम के साथ गांव प्रेमनगर की तरफ राजस्व वसूली करने गए थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव में सोहनपाल के परिसर में अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही है। सूचना पर जैसी ही टीम के सदस्य इस अवैध बिजली की लाइन को हटाने पहुंची, तभी टीम का विरोध शुरू हो गया। जब टीम ने अवैध डोरी को हटाया, तो सोहनपाल और उसके पुत्र पिन्टू आदि ने गाली-गलौच शुरू कर...