मेरठ, मई 3 -- मेरठ। बिजली चोरी रोकने को अब हाई लाइन लॉस इलाकों में मॉर्निंग रेड होगी। इन इलाकों में लिसाड़ी गेट, सरधना, बागपत का बड़ौत इलाका शामिल है। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम और द्वितीय ने मॉर्निंग रेड के लिए टीमों को तैयार कर लिया है। अभियान मुख्य अभियंताओं की निगरानी में चलेगा। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि हाईलॉस इलाकों में सरधना और बड़ौत चिह्नित है। यहां अभियान चल रहा है। अब मेरठ जोन द्वितीय के तहत दस डिवीजन का एक-एक हाईलॉस फीडर और चिह्नित किया है। इन पर अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और एसडीओ के निर्देशन में संयुक्त रूप से मॉर्निंग रेड होगी। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम उपकार कुमार ने बताया कि शहर में हाईलॉस इलाके के रूप में लिसाड़ी गेट इलाका चिह्नित है। यहां एक...