मैनपुरी, अगस्त 12 -- बकायेदारों व बिजली चोरों पर शिकंजा कसने को विभाग ने कड़ा रुख अपना लिया है। प्रत्येक 11 केवी फीडर पर अधीक्षण अभियंता, लाइनमैन व फीडर मैनेजर की नियुक्त की गई है। मंगलवार को अधिशासी अभियंता खंड तृतीय हंसराज कौशल उपकेंद्र तालदरवाजा के राधानगर फीडर क्षेत्र में वसूली अभियान की समीक्षा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टीजीटू व लाइन स्टॉफ के साथ बिजली चोरी, राजस्व वसूली, बिलिंग, विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। निर्देश दिए कि किसी भी बकायेदार का कनेक्शन चलता न पाया जाए। 50 हजार रुपये से ऊपर के सभी घरेलू बकायेदारों के मीटर उखाड़ लें। चक्की, स्कूल व मिल के बकाएदारों से शत प्रतिशत वसूली करें। पूर्व में कटे कनेक्शनों की चेकिंग करें। बकाया जमा न होने पर कनेक्शन जुड़ा पाया गया तो लाइनमैन की सेवा समाप्त होगी। उन्होंने मीटर रीडरों से कहा ...