झांसी, फरवरी 5 -- झांसी, संवाददाता विकास भवन सभागार में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैइक हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर असंतोष जाहिर किया। निर्देश दिए कि विकास खंड स्तर पर शिविर लगाकर पंजीकृत लाभार्थियों का आवेदन कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने वेंडर्स को भी योजना में प्रगति लाए जाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की सूची वेंडर्स को उपलब्ध करा दें। ताकि वेंडर्स सम्पर्क कर योजना में उनका पंजीकरण कराते हुए योजना से लाभान्वित करा सके। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रधानमंत्री की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। योजना के तहत, घरों को बिजली स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। व...