मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने एवं लाइन लॉस कम करने लिए रविवार को भी बिजली अफसरों का अमला कर्मचारियों, विजीलेंस टीम के साथ शहर से देहात तक गली-मोहल्लों में उतरा। बिजली चोरी के 20 मामले पकड़े, जिनमें एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। रविवार को शहर के हाईलॉस फीडर वाले इलाके जाकिर कॉलोनी, भूसा मंडी, हापुड़ रोड, गंगानगर, अमन विहार में मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा, अधीक्षण अभियंता शहर मोहम्मद अरशद, अधिशासी अभियंता कॉमर्शियल महेश कुमार, अधिशासी अभियंता रेड रोहित कन्नौजिया, अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार, धर्मवीर सिंह, विपिन कुमार सिंह समेत एसडीओ, जेई ने विजीलेंस टीम के साथ छापेमारी की। होटल और ढाबे निशाने पर रहे। तीन मामले बिजली चोरी के पकड़े। देहात में 17 मामले बिजली चोरी के पकड़े। अधीक्षण ...