लोहरदगा, जुलाई 23 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। बिजली चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए विभाग ने लोहरदगा के सेन्हा थाने में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी और एकागुड़ी गांव में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी में श्रवण साहू, विजय साहू, राजू साहू और महावीर साहू, राकेश उरांव और मुन्ना साहू को बिजली चोरी करते पकड़ा। इनके खिलाफ कांड संख्या 70/25 में विद्युत अधिनियम 135/137 के तहत केस दर्ज किया गया है। पांच आरोपी एलटी तार से टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे जबकि एक आरोपी घरेलू मीटर के पहले सर्विस तार में टैपिंग कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। छापेमारी दल में सहायक अभियंता अजु कच्छप, कर्मी फिरोज अख्तर, करमचंद उरांव, विकास गोप, प्रमोद उरांव समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...