कोडरमा, सितम्बर 8 -- कोडरमा। झारखंड में बिजली चोरी और लाइन लॉस ने राज्य बिजली वितरण निगम को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। प्रदेश में वर्तमान समय में लगभग 31.17 फीसदी तक बिजली का नुकसान हो रहा है, जिसके कारण निगम को हर माह 120 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा उठाना पड़ रहा है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने निगम को लाइन लॉस घटाकर 15 फीसदी तक लाने का लक्ष्य दिया है। इसी कड़ी में बिजली चोरी पर रोक लगाने और नुकसान को कम करने के लिए राज्यभर में 119 टीमों का गठन किया गया है। कोडरमा जिले में 3 विशेष टीम बनाई गई हैं। चालू वित्तीय वर्ष अप्रैल से अगस्त 2025 तक इन टीमों ने जिले में 2357 स्थानों पर छापामारी की। इस दौरान बिजली चोरी करते पकड़े गए 560 उपभोक्ताओं के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज कराया गया। साथ ही विभाग ने दोषियों पर 51 लाख 14 हजार...