कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- विद्युत उपकेंद्र कमालपुर के परास ग्रामसभा में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि अब उन्हें इतना ही बिल देना होगा जितनी बिजली खर्च करेंगे। कमालपुर उपकेंद्र के जेई राजपथ रजक की मौजूदगी में सोमवार को परास ग्रामसभा पहुंचे विद्युतकर्मियों ने घर-घर मीटर लगाने का काम शुरू किया। स्मार्ट मीटर लगाते समय जेई ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को बिल में गड़बड़ी की समस्या का सामना नहीं होगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनसे उतना ही बिल लिया जाएगा, जितनी बिजली उनके द्वारा खर्च की गई है। हालांकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं में दहशत है। उनका मानना है कि अब नियंत्रित बिजली खर्च नहीं किया तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्...