गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम। हरियाणा पॉवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एचपीटीआई) की ओर से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम फरीदाबाद में आयोजित हुआ। एचपीटीआई के निदेशक वीएस मान ने बताया कि यह प्रशिक्षण बिजली चोरी की जांच की सही प्रक्रिया, न्यायालयीन मामलों का प्रबंधन, एफआईआर दर्ज करना, गवाह व साक्ष्य संकलन विषय पर आधारित रहा। प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों ने बिजली चोरी से संबंधित जांच प्रक्रिया, कानूनी पहलुओं तथा सुरक्षा मानकों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने गहनता से विषय को समझा तथा अपने सुझाव भी सांझा किए। डीएचबीवीएन प्रवक्ता संजय चुघ ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों को बिजली चो...