चक्रधरपुर, नवम्बर 13 -- आनंदपुर। आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के कई गांव में बिजली विभाग ने अवैध रूप से बिजली चोरी को लेकर विभाग के सहायक अभियंता उपेन्द्र कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी में 7 लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पाया गया। जिसके विरुद्ध में थाना में मामला दर्ज कराया गया। इस संबंध में आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा ने बताया कि विद्युत अवर प्रमंडल मनोहरपुर के सहायक अभियंता उपेन्द्र कुमार ने अनंदपुर में हुक लगाकर अवैध रूप से बिजली कि चोरी को लेकर 7 लोगों के विरुद्द प्राथिमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है। जिसमें से पहाड़डीहा निवासी तुलशी किस्कु, हारता निवासी मंगरनाथ सिंह, कोलेड़ा निवासी तेम्बा उराँव, सुशील उराँव,चोमना तिर्की, मंगल खाखा, व बेडातुलुनडा गाँव निवासी परमोहन नाग समेत कुल 7 लोगो के ऊपर बिजली विभाग ने आ...