आदित्यपुर, मई 4 -- चांडिल, संवाददाता। विद्युत सहायक अभियंता कालीनाथ सिंह मुंडा के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ शनिवार को चांडिल बाजार स्थित कुल 42 घरों में छापेमारी की गई। इस दौरान बिजली चोरी करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ चांडिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई व 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। छापेमारी टीम ने इन घरों के कनेक्शन काट दिए। विद्युत सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। छापेमारी में नंद किशोर राय, संतोष महतो समेत कई कर्मचारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...