सीवान, अगस्त 29 -- सीवान। जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अमवारी गांव में बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ है। उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर 27 अगस्त को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, रघुनाथपुर की टीम ने औचक निरीक्षण किया। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक की गई इस छापेमारी में कई पदाधिकारी शामिल रहे। जांच के दौरान टीम ने अमवारी में एक परिसर की जांच की, जहां अनियमितता पाई गई। बकाया पर कनेक्शन काटा हुआ पाया गया। बावजूद इसके सीधे तार डालकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जांच में परिसर का भार 69 वाट पाया गया। टीम ने 41 हजार, 6 सौ 67 रुपये जुर्माना लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...