बिहारशरीफ, मार्च 4 -- थरथरी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मेहतरावां व नरारी गांव में विद्युत विभाग के टीम ने छापेमारी की। बिजली चोरी करने वाले चार लोगों पर करीब 58 हजार रुपया का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। विभाग के जेई संकेत कुमार ने बताया कि मेहतरावां के वीरबल जमादार पर 17 हजार एक सौ, अमरनाथ जमादार पर 15 हजार आठ सौ, छोटे जमादार पर नौ हजार 99 एवं नरारी गांव के सुनील कुमार की पत्नी कांति देवी पर 15 हजार नौ सौ का जुर्माना लगाया गया है। ये सभी मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे। छापेमारी में मानव बल राकेश कुमार, मुकेश कुमार , चंदन कुमार शर्मा, विनय पासवान व सुजीत कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...