मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- बुढ़ाना। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालों के ​​खिलाफ अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग की टीम द्वारा सभी बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम द्वारा बुढाना कस्बे के मंदवाडा रोड पर स्थित वीर एनक्लेव में रहने वाले वेदपाल राठी, विजय कुमार, महिला उर्मिला पांडे, राजबीरी देवी, विरेंद्र कुमार, सफीपुर पट्टी निवासी शाहिदा बेगम, कस्बे के मोहल्ला पीर शाह विलायत निवासी रिहान व नाजिम अहमद, लुहसाना रोड निवासी इस्लाम, चंधेडी रोड निवासी सत्तार अहमद व आस मोहम्मद बिजली चोरी करते हुए पाए गए। सभी ग्रामीणों के ​खिलाफ अवर अभियंता मनोज कुमार ने बिजली चोरी में मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस अभियान से अन्य विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...