मथुरा, जुलाई 29 -- बिजली चोरी के मामलों में 20 लाख से अधिक जुर्माना चोरी करने वालों पर होगा। हाल ही में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े गए थे। विभागीय कर्मी जुर्माना तैयार कर रहे हैं। हाल ही में विजिलेंस प्रभारी शिव कुमार के निर्देशन में टीम ने एक ढाबा पर चोरी पकड़ी थी। महोली मधुवन में चोरी मिली। फरह क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी के मामले मिले थे। गत दिवस एसडीओ लक्ष्मीनगर यमुनापार अजीत एवं विजिलेंस प्रभारी शिव कुमार के निर्देशन में जेई किशन सोनकर, जेई आरएन शर्मा ने टीम के साथ गौसना गांव में सुबह चेकिंग की थी। यहां आठ स्थानों पर चोरी मिली थी। बिजली चोरी के मामलों में विभाग ने जुर्माना बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब 20 लाख के आसपास जुर्माना बनेगा। चोरी करने वालों पर नोटिस भेज जुर्माना जमा कराया जाएगा, वहीं मथुरा जो...