मऊ, अगस्त 14 -- मुहम्मदाबाद गोहना। बिजली विभाग की जांच टीम ने बुधवार की सुबह मॉर्निंग रेड के क्रम में एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में करहा, खुरहट, वलीदपुर, खैराबाद एवं मड़ैया चट्टी के कनेक्शन की जांच की। जांच के दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर 19 लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद केस दर्ज कराया। मॉर्निंग रेड के क्रम में टीम ने कस्बे के मोहल्ला सैयदबाड़ा स्थित एक विद्युत उपभोक्ता के यहां लगे हुए विद्युत मीटर में 10000 रीडिंग स्टोर पाए जाने पर 66000 की बिल बनाकर उपभोक्ता को दी। निर्देश दिया कि तत्काल बिल जमा कर दें। इस दौरान चार उपभोक्ता के लोड बढ़ाए गए। साथ ही बकाएदारों से राजस्व के रूप में 106200 रूपये जमा कराया। इस मौके पर अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा, छोटेलाल, रामविलास पासवान, सत्येंद्र कुमार, भूपेंद्र वर्मा, अरविंद कुमार, चंद्रभूषण यादव, विपिन च...