लखनऊ, मई 5 -- बिजली विभाग की अलग-अलग टीमों ने कई क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए जांच की। इस दौरान 18 लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए। इनमें से पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। 13 के खिलाफ थाना में तहरीर दी गई है। मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता सर्किल आठ के निर्देश पर विभागीय टीम ने खंड चौक के मेहताब बाग सब स्टेशन से निर्गत हाई लाइन लास नेपियर रोड फीडर पर औचक जांच की। इस दौरान कश्मीरी मोहल्ला में दो और हाट मिर्जा अली खां, नैपियर रोड, अल्मास मैरिज हाल क्षेत्र में आठ लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। प्रियदर्शिनी उपकेंद्र के विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के मोहल्ला भरतनगर चमरही मोहिबुल्लापुर में विजिलेंस टीम के साथ बिजली चोरी के विरूद्ध संयुक्त चेकिंग अभिय...