देवघर, मई 6 -- जसीडीह। विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में जसीडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। सहायक विद्युत अभियंता डेविड कुमार हांसदा के आवेदन पर यह कार्रवाई की गई है। अभियंता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान धरवाडीह, बघौड़ी, कोयरीडीह, राकूडीह और रायडीह गांवों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए कई लोगों को पकड़ा गया। उनमें प्रतीक राज, शंकर पासवान, दिनेश दास, कामदेव प्रसाद राय, सुधीर राय, गौरी बरनवाल, दीपक बरनवाल, बिनोद बरनवाल, गांधी कोयरीडीह, अशोक यादव, मिथिलेश कुमार यादव, मनु राउत, कार्तिक राउत, बालमुकुंद महतो, विश्वेसर महतो, नागेश्वर यादव, हीरा यादव और रम्भा देवी शामिल हैं। सभी पर बिजली की चोरी कर घरेलू व व्यावसायिक कार्यों में उपयोग करने का आरोप है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस न...