बगहा, दिसम्बर 8 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। बिजली चोरी में ग्रामीण क्षेत्र के कुल 17 लोगो के विरुद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर बिजली जेई पंकज कुमार यादव ने दर्ज कराई है। इसमे बुढ़वा चंपापुर के भोला गद्दी, कलीम गद्दी व अशोक कुमार, कालीम गद्दी, हारून गद्दी, वश्विनाथ महतो, मासूम अनवर, याकूब खान, शर्मा महतो, अली हक गद्दी, असरी गद्दी, रामनाथ गद्दी, फ़राकुल गद्दी, सलामुद्दीन गद्दी, अफरोज आलम व आलीम हुसैन को आरोपित किया गया है।आरोप है कि सभी आरोपित मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़े गए है।विभाग द्वारा सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के आवेदन पर एफआईआर दर्जकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...