मिर्जापुर, मई 15 -- मिर्जापुर,संवाददाता। लाइन हानियों को रोकने के लिए जनपद के विद्युत वितरण खंड प्रथम,नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय और चुनार खंड के हॉट स्पाट एरिया में बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान का अंजाम तक पहुंचाने के लिए मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता रामदास के नेतृत्व में जिले भर में कुल 40 टीमें गठित की गईं हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बुधवार को गठित टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर कुल 478 परिसरों की चेकिंग की । इस दौरान बिजली चोरी में 15 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही 132 बकायेदारों से 9.11 लाख राजस्व जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि कछवा,मवईया,रामपुर वासिद अली,राजगढ़, चुनार के अलावा विंध्याचल उपकेंद्र के भवानीपुर,परसिया समेत कुल 478 परिसरों की जां...