रांची, जुलाई 9 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के गुड़ू और चिपरा में बुधवार को बिजली चोरी के खिलाफ जेई रंजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान बिजली चोरी करते 12 लोग पकड़े गए। इनके घरों का तार जब्त कर 1,88,259 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। पकड़े गए आरोपियों में जयवंत तिर्की, राजेन्द्र नाम दोनों गुड़ू निवासी पर 30,000, अशोक महतो, रविशंकर महतो, पारस महतो और दिलेश्वर महतो सभी चिपरा निवासी पर 20002 रुपये, कामदेव महतो चिपरा निवासी पर 13501, सुखदेव उरांव गुड़ू निवासी पर 9000, विमल केवट चिपरा निवासी पर 5000, जमील अंसारी भोंडा निवासी पर 9000, सुनील उरांव गुड़ू निवासी पर 5000 और गंगा गोप चिपरा निवासी पर 6750 रुपये जुर्माना लगाया गया है। छापेमारी में रांची से आई टीम शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...