बक्सर, दिसम्बर 17 -- नावानगर। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केसठ जेई के नेतृत्व में बनी टीम ने नावानगर थाने के सेवई टोला गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान सेवई टोला गांव में कुल 11 लोगों को गलत तरीके से बिजली जलाते पकड़ा गया। इस संबंध में जेई अवनीश कुमार द्वारा नावानगर थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जेई ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेवई टोला में काफी संख्या में लोग बिजली की चोरी कर रहे हैं। सूचना के बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान गांव 11 लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों पर उनके परिसर भार के अनुसार जुर्माना लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...