गोंडा, मई 31 -- गोण्डा । बिजली चोरों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान का प्रारम्भ किया गया। विद्युत उपकेन्द्र-आवास विकास, गोण्डा के अन्तर्गत मोहल्ला- आवास विकास एवं न्यू इन्द्रानगर कालोनी में मॉर्निग छापेमारी किया गया। मॉर्निग रेड के नेतृत्व एसई के साथ पुलिस प्रर्वतन दल एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी की संयुक्त टीम ने प्रतिभाग किया। प्रभारी एसई राधेश्याम भाष्कार ने बताया कि इन मोहल्लो से लगातार विद्युत चोरी, तार टूटने एवं लो-वोल्टेज की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके क्रम में शनिवार को मॉर्निग रेड किया गया है। अभियान से पहले ट्रॉसफार्मर पर 330 ऐम्पियर लोड चल रहा था, जबकि मॉर्निग रेड के कुछ घण्टो बाद उसी ट्रॉसफार्मर पर लोड घट कर मात्र 272 ऐम्पियर हो गया। जॉच के दौरान पाया गया कि अधिकांश उपभोक्ताओं की सर्विस केबिल छत से होकर विद्युत मीटर तक ले जाय...