बक्सर, दिसम्बर 11 -- पेज तीन के लिए ---- नावानगर। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ व कतिकनार और सोनवर्षा थाना क्षेत्र के गिरधर बरांव गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान केसठ गांव में पांच, कतिकनार में तीन व गिरधर बरांव गांव में दो कुल 10 लोगों को गलत तरीके से बिजली जलाते पकड़ा गया। इस संबंध में जेई अवनीश कुमार द्वारा दोनों थाने में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जेई ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों गांव में कुछ लोगों द्वारा बिजली चोरी कर उपभोग किया है। इसपर टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान तीनों गांव से 10 लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों पर उनके परिसर भार के अनुसार जुर्माना लगाते हुए संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिं...