सासाराम, जुलाई 22 -- दिनारा, एक संवाददाता। नटवार थाना के महरोढ़ व विधिखाप गांव में अवैध रूप से विद्युत चोरी को लेकर 10 लोगों के विरुद्ध जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता विकास कुमार के आवेदन पर महरोढ़ निवासी अरविंद सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह पर 45002 रुपये, बैजू सिंह के पुत्र रामबचन सिंह पर 4278 रुपये, विधिखाप गांव के शिवकुमार गिरी के पुत्र भिखारी गिरी पर 11691 रुपये, शिवपूजन गिरी के पुत्र रामप्रवेश गिरी पर 17504 रुपये, रामचंद्र गिरी के पुत्र राम बिहारी गिरी पर 19142 रुपये, रामचंद्र गिरी के पुत्र जगदीश गिरी पर 17736 रुपये,माला गिरी के पुत्र देवमुनि गिरी पर 32876 रुपये, सुखदेव गिरी के पुत्र सुरेश गिरी पर 7037 रुपये, रामाधार गिरी के पुत्र सीताराम गिरी पर 17471 रुपये व क...