बगहा, जून 28 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। मोतिहारी एसटीएफ के नर्दिेश पर बिजली विभाग द्वारा लगातार एसी वाले घरों में जांच पर छापेमारी की जा रही है। काफी घरों में बाइपास का मामला सामने आ रहा है। इसी के तहत विभागीय टीम शहर के बानुछापर ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर सात लोगों को विभन्नि तरीके से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। मामले में शहरी दो क्षेत्र के कनीय अभियंता दिनेश कुमार ने बानुछापर ओपी में बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। छापेमारी करने वाली टीम में कनीय अभियंता टाउन टू दिनेश कुमार सहित सात सदस्य शामिल थे। छापेमारी के दौरान सात उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। मीटर बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। पहला मामला धोबिया टोला रोड निवासी अवनीश कुमार का है। इनके परिसर में 1258 वॉट का लोड पाया गया।...