प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- रानीगंज कैथौला, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज इलाके के अगई खास में बुधवार को एक्सईएन विद्युत रूपेश कुमार के साथ एसडीओ विद्युत लालगंज आशुतोष कुमार, शुभम गर्म, वीरेन्द्र कुमार मौर्य, अवर अभियंता कमलेश कुमार ने कर्मचारियों के साथ छापामारी की। छापामारी में अगई खास निवासी सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ बिजली निगम की ओर से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। एसडीओ विद्युत लालगंज आशुतोष कुमार ने कहा कि बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...