आजमगढ़, जून 12 -- आजमगढ़,संवाददाता। अधिशासी अभियंता कप्तानगंज अरविंद सिंह के नेतृत्व में बुधवार को बिजली चोरी रोकने एवं लाइन लास कम करने के लिए गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, 2.53 लाख बकाया बिजली बिल की वसूली की गई। 17.23 लाख के बकाए पर 54 घरों की बिजली काटी गई। अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह ने बताया कि भीतरी, हरैया फीडर, मारिया रेदहा कंधरापुर, अजगर, बढ़ाया फीडर, अतरौलिया टाउन फीडर से जुड़े दर्जनभर गांवों में अभियान चलकर बिजली चेकिंग की गई। इस दौरान सात लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। 17.23 लाख के बकाए पर करीब 54 घरों की बिजली काटी गई। उन्होंने कहा कि आगे भी बिजली चोरी एवं बकाएदारों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने बताया कि मई में लगभ...